सीतामढ़ी:पड़ोसी देश नेपाल में जारी आंदोलन के दौरान रविवार को भी सर्लाही जिले के मलंगवा व रौतहत जिले के गौर समेत पूरे तराई में आक्रोश प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान मधेसियों ने जगह - जगह जुलूस निकाल आक्रोश जताया। वहीं सर्लाही जिले में कई स्थानों पर आंदोलनकारियों ने लाखों की तस्करी की सामग्री आग के हवाले कर दिया। मलंगवा स्थित एक रेडिमेड दुकान में आग लगा दी गई। जिससे लाखों की संपत्ति राख हो गई। दुकान में आंदोलनकारियों ने आग लगाई या फिर असमाजिक तत्वों ने आग लगाई। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर सोनबरसा, भिट्ठामोड़ व बैरगनिया बार्डर के पास नो मेंस लैंड पर मधेसियों का धरना जारी रहा। नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा समेत विभिन्न इलाकों में रविवार को भी आंदोलन जारी। इस दौरान आंदोलनकारियों ने हजारों लीटर पेट्रोल - डीजल समेत लाखों की तस्करी की सामग्री छीन कर आग के हवाले कर दिया। मलंगवा शहर स्थित चाहत नामक रेडिमेड दुकान में आग लगा दी। दमकल द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चूका था। इस घटना में संचालक रवींद्र साह का तकरीबन 40 लाख का नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुकान में आंदोलनकारियों ने आग लगाई या इसके पीछे किसी असमाजिक तत्व की साजिश है। मधेसी नेताओं ने घटना में आंदोलनकारियों की संलिप्तता से इनकार किया है। इधर, मलंगवा समेत पूरे सर्लाही जिले में लोगों ने जगह - जगह जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया। उधर, प्रमुख मधेसी नेताओं ने खुटौना, गोरइता, मुसैली, भारसर व करेना आदि गांव का दौरा कर जहां नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं आंदोलन के लिए गांव स्तर पर कमेटी का गठन किया। उधर, सोनबरसा से सटे नो मेंस लैंड पर प्रदर्शनकारियों का धरना जारी रहा। 1गौर में स्कूली छात्र - छात्रओं ने किया प्रदर्शन : मांगों के समर्थन में पड़ोसी देश नेपाल में जारी आंदोलन को सफल बनाने के लिए रौतहट जिले के गौर शहर में रविवार को हजारों छात्र - छात्रओं ने जुलूस निकाल उग्र प्रदर्शन किया। वहीं नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जबकि बैरगनिया से सटे नो मेंस लैंड के पास मधेसियों का धरना जारी रहा।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या