बेलसंड (सीतामढ़ी), संस : थाना क्षेत्र के खोठा निवासी केदार प्रसाद यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर एटीएम से 95 हजार रुपये निकाल लेने का आरोप लगया है। प्राथमिकी के अनुसार मोबाइल नम्बर 8877492685 से उसके मोबाइल पर फोन कर अज्ञात व्यक्ति ने अपने को एसबीआई के मुम्बई हेडक्वार्टर का बताकर उसके एटीएम में गड़बड़ी की सूचना दी। तथा उसमें सुधार के लिए एटीएम संख्या तथा पीन संख्या मांगा । केदार पांडेय ने उसके झांसा में आकर अपना एटीएम नम्बर के साथ पीन कोड बता दिया। उसके बाद तकरीबन दो घंटे बाद उसके एसबीआई शिवहर के खाता संख्या 30354632977 से 95 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया मोबाइल पर आया। उसके बाद केदार पांडेय को माजरा समझ में आया और थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या