शिवहर। पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि जी कृष्णैया की हत्या के मामले में वर्षों से जेल में बंद निर्दोष पूर्व सांसद आनंद मोहन जी की सम्मान जनक रिहाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में तेजी लाने के लिए आबादी के हिसाब से राष्ट्रीय बजट में बिहार को हिस्सा मिलना चाहिए। शिवहर निरीक्षण भवन में शुक्रवार को फ्रेंन्डस ऑफ आनंद के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि आगामी 29 जुलाई को पटना के रविन्द्र भवन में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में विस्तार से बिहार के राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा की जायेगी। जिसमें फ्रेन्डस ऑफ आनंद के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता के विचार के अनरूप आगे की रणनीति पर निर्णय लिया जायेगा। पूर्व सांसद ने कहा कि शिवहर से मेरा पुराना जुड़ाव है। शिवहर से अधिक-अधिक लोगों को 29 जुलाई को पटना पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी 29 जुलाई को होने वाले सम्मेलन में फ्रेन्डस ऑफ आनंद की राजनीतिक स्थिति पर निर्णय लिया जायेगा। इसलिए मैं स्वयं सभी कार्यकर्ताओं 29 जुलाई को पटना पहुंचने का आह्वान करने शिवहर आयी हूं। पूर्व सांसद ने कहीं कि वर्षो से महिला आरक्षण बिल लंबित है। आर्थिक तौर पिछड़े और गरीब स्वर्णों को सरकारी नौकरियों में 10 से 15 प्रतिशत तक आरक्षण की सुविधा मिलनी चाहिए लेकिन नहीं मिल रही है। पूर्व सांसद ने कहा कि जी कृष्णैया की हत्या के मामले में वर्षों से जेल में बंद निर्दोष पूर्व सांसद आनंद मोहन जी की सम्मान जनक रिहाई होनी चाहिए आदि विभिन्न प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता सुनील कुमार सिंह ने की। युवा नेता चेतन आनंद ने कहा कि इस देश के 70 फीसद युवा जैसे कर्णधारों में से कम से कम 50 फीसद युवा को विभिन्न राजनीतिक पार्टी के द्वारा टिकट दिया जाना चाहिए। लेकिन युवाओं को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के द्वारा तरह-तरह की घोषणा किये जाने के बावजूद टिकट से वंचित कर दिया जाता है। सबसे ज्यादा राजनीतिक पार्टियों से देश के युवा उपेक्षित हैं। मौके पर युवा नेता राजीव रंजन यादव, नंद लाल सिंह, नंद किशोर सिंह, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, राम नाथ सिंह, अनिल कुमार सिंह आदि नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया गया। संजीव कुमार सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन किया गया।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या