पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुनाथ झा ने कहा शिवहर की जनता अपने जनप्रतिनिधि से पांच साल का हिसाब मांगे और पूछे कि पांच साल में शिवहर में आपने ने क्या किया है। शिवहर का विकास पांच साल में क्या हुआ है यह शिवहर की जनता के सामने है। अब विधान सभा का चुनाव नजदीक आ गया है। शनिवार को शिवहर मंगल भवन मे राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुनाथ झा ने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशियों के प्रति सभी कार्यकर्ताओं को संवेदनशील बनने को कहा। 1उन्होने विधान परिषद में महागठबंधन के उम्मीदवार दिलीप राय की जीत में कार्यकर्ताओं के अहम भूमिका निभाने लिए बधाई देते हुए कहा इस जीत का श्रेय महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को जाता है जिनकी मेहनत के बदौलत हमारे गठबंधन के उम्मीदवार दिलीप राय की जीत हुई है। श्री झा ने कहा शिवहर के अधूरे विकास को पुरा करने के लिए महागठबंन के उम्मीदवार के तौर पर शिवहर से अजीत कुमार झा का चुनाव लड़ना तय है। 1शिवहर को मैंने जो छोड़ कर गया वहीं तक शिवहर रह गया उसके आगे शिवहर का विकास नहीं हो सका। उन्होने शिवहर में डिग्री कालेज, नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, 100 बेड का अस्पताल सहित शिवहर सीतामढी पथ स्थित बुनिवाद गंज के छतिग्रस्त पुल की भी विस्तार से उल्लेख किया। 1कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष डॉ बिंदेश्वरी सिंह पहाड़पुरी ने की ,मंच का संचालन राजद नेता मनोज पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजीत कुमार झा ने कार्यकर्ताओं को कहा कि में शिवहर के अधूरे विकास को पुरा करके दिखायेंगे। मैंने अपने कार्यकाल में जो काम किया है वह शिवहर के जनता के सामने है। 1मौके पर राजद प्रवक्ता प्रेम शंकर पटेल, महंथ वृज नारायण दास, राजद के युवा अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, नगर अध्यक्ष टीमन पटेल, पूर्व प्रमुख गणोश राम, पूर्व पार्षद रमेश पाण्डेय, पूर्व मुखिया कामता प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया बलिराम सिंह, सुनील यादव, वरीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सरसौला पंचायत के मुखिया राम चन्द्र साह, पूर्व मुखिया देव नारायण साह, मो जल्लालूद्वीन उर्फ बच्चू जी आदि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या