शिवहर। विधानसभा चुनाव में अजीत कुमार झा का चुनाव लड़ना तय हो गया है। रविवार को प्रखंड के अंबाकाला उच्च विद्यालय में रविवार को आयोजित राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में यह घोषणा की गई। कार्यकर्ता किसी इसकी मांग कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री रघुनाथ झा ने कहा कि शिवहर का विकास रुक सा गया है। अस्पताल, नवोदय विद्यालय का भवन बनकर तैयार हो गया है, लेकिन पांच वर्षो से इसका उद्घाटन नहीं हुआ। श्री झा ने कहा कि शिवहर की जनता का सदैव आभारी रहूंगा, जिसने मुझे असीम प्यार दिया है। वहीं अजीत कुमार झा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों के संबंध में जानकारी दी। कार्यकर्ताओं ने शिवहर के विकास के लिए रघुनाथ झा का आभार व्यक्त किया।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या