जिले के एक थाने में शिकायत लेकर पहुंचे एक पक्ष पर दूसरे पक्ष ने एकाएक हमले का प्रयास किया और बीचबचाव करने आए थाना प्रभारी से कथित हाथापाई करने के साथ साथ थाने में हंगामा किया। पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, थाना ओल्ड के प्रभारी भारतेन्द्र ने बताया कि बीती रात वह थाने में अपनी ड्यूटी पर तैनात था। उसी दौरान विकास मलिक नामक व्यक्ति आया और अपनी शिकायत उन्हें बताने लगा। इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवक थाने के बाहर आकर जोर जोर से चिल्लाने लगे। मना करने पर वे लोग थाने के अंदर आ गए। उन्होंने वहां न केवल शिकायकर्ता विकास मलिक के साथ बदसलूकी की बल्कि बीचबचाव कर रहे थाना प्रभारी के साथ कथित हाथापाई की और धमकी भी दी। इस बीच थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम फोन करके पुलिस बल मंगाया। कुछ देर बाद जब पुलिस बल पहुंचा तो युवक फरार हो गए। बहरहाल पुलिस ने 11 आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायतकर्ता को धमकाने, झगड़ा करने, मारने की धमकी देने तथा पुलिस द्वारा बचाव करने पर सरकारी कर्मी को धक्का देने तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मी से हाथापाई करने और सरकारी डूयटी मे बाधा डालने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या