करनाल। भाजपा के प्रदेश मंत्री चन्द्रप्रकाश कथूरिया ने कहा कि युवाओं ने जब-जब चाहा परिवर्तन हुआ। अब की बार लोकसभा चुनावों में जिस तरह से युवाओं ने भाजपा में अपनी आस्था दिखाई वैसे ही हरियाणा विधानसभा चुनावों में युवा भाजपा का साथ देने को तैयार है क्योंकि कांग्रेस में युवाओं की भारी अनदेखी हुई है। युवाओं के लिए कांग्रेस सरकार न तो कोई योजना बना पाई और न ही युवाओं को रोजगार दिला पाई। भाजपा नेता जनसम्पर्क अभियान के तहत बांसों गेट में युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे। भाजपा नेता का बांसों गेट में पहुंचने पर सैंकड़ों युवाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर युवाओं ने भाजपा नेता को आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा का साथ देने का भी वायदा किया। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस की करनी व कथनी में अंतर युवा देख चुके हैं। पिछले 10 सालों में हरियाणा में युवाओं की भारी अनदेखी की गई। अब युवा आशा भरी निगाह से भाजपा की तरफ देख रहे हैं और भाजपा ही युवाओं की असली हितैषी पार्टी है। युवा बड़ी संख्या में भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। श्री कथूरिया ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की जनता भली-भांति जानती है कि भाजपा की सरकार बनने पर ही प्रदेश का बेहतर विकास हो पाएगा। उन्होंने कहा कि युवा अब तैयार हो जाए। विधानसभा चुनावों में भी लोकसभा चुनावों की तरह पूरी मेहनत के साथ हर बूथ पर भाजपा को विजयी बनाना है। इसके बाद जाटो गेट में युवा ङ्क्षप्रस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर दर्जनों युवाओं ने भाजपा में आस्था जताई। इस मौके पर अंकित कुमार, अनूप कुमार, राजू भाटिया, अमन, शिवा, राजीव, बलिन्द्र, प्रिंस, मोनू, अंकुश, अंग्रेज, त्रिलोक, दीपू, शहरी मंडल के महामंत्री मदन मित्तल, ललित डाबरा, राकेश वर्मा, संदीप अरोड़ा सहित अन्य युवा भी मौजूद थे।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या