नई दिल्ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विधानमंडल का नया भवन दर्शनीय है। इसे जो भी देखेगा इसकी भव्यता और बेहतर डिजाइन की प्रशंसा जरूर करेगा। मुख्यमंत्री ने शनिवार को विधानमंडल और सचिवालय के नये भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान भवन में कामचलाऊ व्यवस्था के तहत काम हो रहा था। जरूरत के हिसाब से न कमरे थे और न ही हॉल। मंत्रियों और सदस्यों की विभिन्न समितियों के अध्यक्षों के बैठने की जगह नहीं थी। सदन के सदस्यों के लिए जो लॉबी थी, वह भी छोटी थी। कोई बैठक करने में परेशानी होती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के गपशप करने की भी कोई जगह नहीं थी, इसलिए दिल्ली के सेंट्रल हॉल की तर्ज पर नये भवन में बड़ा हॉल बना है। सेंट्राल हॉल में हर राजनीतिक दल के सदस्य खुल कर बात करते हैं। कोई भी बात वहां लोग छुपाते नहीं है। मुङो उम्मीद है कि वैसी पारदर्शिता अब यहां भी दिखेगी। दोनों सदनों की अब संयुक्त पुस्तकालय समिति होगी। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री अपने नये कक्ष में भी गए। उन्होंने कहा कि पुराना भवन भी बरकरार रहेगा।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या