बेलसंड। परसौनी बाल विकास परियोजना कार्यालय की उदासीनता से क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सबला कार्यक्रम के तहत किशोरी बालिकाओं को मिलने वाले लाभ से वंचित रहना पड़ा रहा है। सीओ सह सीडीपीओ अजय कुमार ठाकुर ने प्रधान सहायक श्रीधर मिश्र को स्पष्टीकरण देकर जवाब मांगा है। साथ ही कार्यालय के काम में शिथिलता बरतने पर प्रधान सहायक को जमकर फटकार लगाई। स्पष्टीकरण में सीओ ने पूछा है कि विगत अक्टूबर माह में सरकार द्वारा सबला कार्यक्रम में आवंटन होने के बाद भी किस परिस्थिति में बिल नहीं बनाया गया। वहीं सीओ ने प्रधान सहायक को हिदायत दी है कि अगर कार्यालय के किसी भी कार्य में शिथिलता पाई गयी तो कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या