नई दिल्ली। युवा गोल्फर अदिति अशोक ने आज हीरो महिला इंडियन ओपन का खिताब जीतकर लेडीज यूरोपियन टूर जीतने वाले भारती की पहली महिला खिलाड़ी बनी। इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने आखिरी दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेलकर खिताब जीता। अदिति कल तक दो स्ट्रोक की बढ़त पर थी और इस किशोरी ने अपना कुल स्कोर तीन अंडर 213 तक पहुंचाया। उन्होंने अमेरिका की ब्रिटनी लिनसीकोम और स्पेन की बेलेन मोजो को एक शाट से पीछे छोड़ा। अदिति ने आज दूसरे और दसवें होल में बर्डी बनायी लेकिन इस बीच उन्होंने सातवें, 13वें और 17वें होल में बोगी कर दी। रियो ओलंपियन गोल्फर को आखिरी होल में बर्डी की जरूरत थी और उन्होंने पार पांच वाले 18वें होल में अपनी 13वीं बर्डी बनाकर इतिहास रचा।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या