नई दिल्ली। स्विटजरलैंड के स्टेन वावरिंका ने अमेरिकी ओपन पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने पिछले साल के चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच को चार सेटों के कड़े मुकाबले में 6-7, 6-4, 7-5, 6-3 से हराया। यह वावरिंका का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। जोकोविच को पैर में चोट की वजह से कई बार मैच के दौरान मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा, जिसका असर उनके खेल पर भी पड़ा और वह मैच हार गए। अमेरिका के पुरुष टेनिस खिलाड़ी जैक सॉक ने साल के चौथे एवं आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन में उलटफेर करते हुए 2014 में खिताब जीतने वाले क्रोएशिया के मारिन सिलिक को हरा दिया।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या