नई दिल्ली। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने वडोदरा में शाही परिवार के साथ भगवान गणपति की विशेष पूजा की। इस मौके पर उन्होंने वडोदरा के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर पूजा अर्चना के बाद भगवान गणपति को सोने का जेनऊ चढ़ाया। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इस मौके पर भागवात के साथ रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर और वडोदरा का शाही परिवार के लोग मौजूद थे। पूजा का आयोजन शाही परिवार की ओर से किया गया था। इस पूजा के दौरान मोहन भागवत ने भगवान गणेश को सोने की जेनऊ अर्पित की। पूजा के बाद भागवत ने भारत के लोगों को हर धर्म का सम्मान करना चाहिए और हर धर्म के त्यौहार को मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हमें मजबूती से खड़ा होना है , देश की एकता को और मजबूत करना है कि हमें सभी धर्मों के त्योहारों को धूमधाम से मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी लोग भारत की विभिन्नता को समस्या मानते हैं , लेकिन इस की विभिन्नता ही इसकी ताकत है। इसकी वजह से हमें अधिक उत्सव मनाने का मौका मिलता है।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या