नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साक्षी रोहतक के पहलवान सत्यव्रत काडियन के साथ शादी करेंगी। साक्षी के भाई सचिन ने इस बारे में कहा है कि साक्षी के रियो ओलंपिक जाने से पहले ही यह बात तय हो चुकी थी कि दोनों शादी करेंगे। सत्यव्रत के पिता सत्यवान अर्जून अवॉर्ड से सम्मानित पूर्व ओलंपियन रोहतक में अखाड़ा चलाते हैं। इसी अखाड़े में साक्षी भी रेसलिंग करती हैं और यहीं पहली बार दोनों की मुलाकात भी हुई थी। सत्यव्रत के पिता सत्यवान ने कहा कि,” वे दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे। सत्यव्रत जब किसी प्रतियोगिता के लिए बाहर नहीं गया होता या राष्ट्रीय कैंप में नहीं होता है तो उस समय रोहतक के इसी अखाड़े में तैयारी करता है।” सत्यव्रत 97 किलोग्राम भार में 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीत चुका है और उसी साल एशिया चैम्पियनशिप में कांस्य पदक भी अपने नाम कर चुका है। सत्यव्रत साक्षी से उम्र में एक साल छोटा है।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या