नई दिल्ली। 2 अक्टूबर तक बेलसंड अनुमंडल को खुले में शौच मुक्त करने के लिए जनजागरण अभियान चलाया गया। सोमवार को जाफरपुर पंचायत भवन में मुखिया खुशबू सिंह व चंदौली पंचायत के हितनारायण उच्च विधालय के प्रांगण में मुखिया मनीष कुमार की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। 1 आम सभा में एनजीओ के सदस्यों ने खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी ।खुले में शौच् करने से महिलाओं के साथ होने वाली कठिनाईयिों के बारे में बताया गया। सभा के दौरान कुछ लोगों ने आíथक कठिनाईयों के कारण शौचालय का निर्माण में असमर्थता व्यक्त की। इसके लिए उन्हें कम लागत में शौचालय निर्माण की तकनीकि जानकारी दी बई। मौके पर बीएओ सुधाकर पांडेय, पंचायत समिति सदस्य संजीता देवी, राज किशोर सिंह, धीरेन्द्र झा, जय किशोर मिश्र, टून्ना सिंह, सुधांशु शेखर, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका आशा कार्यकर्ता, विधालयों के प्रधानाध्यापक आदि मौजूद थे। इस अवसर पर विधालय के छात्र-छात्रओं ने जागरुकता रैली निकाली । वहीं साक्षरता र्किमयों द्वारा जागरूकता रैली प्रखंड कार्यालय से निकाली गई। रैली प्रखंड कार्यालय पहुंच कर नुक्कड़ सभा में तब्ील हो गई। नुक्कड़ सभा के जरिए एसआरजी संजय कुमार मधु द्वारा लोगों को खुले में शौच से होनेवाले नुकसान के बारे में बताया गया। लोगों से अनुमंडल को शौच मुक्त कराने की अपील की।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या