नई दिल्ली। क्रिकेटर युवराज सिंह ने रविवार को एक अपने फैशन लाइन ‘YWC फैशन’ को लॉन्च किया। प्रोग्राम के दौरान युवराज सिंह से सवाल पूछे गए। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सवाल पूछने पर युवराज ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि धोनी मैच में बिजी है और उनका फोन भी नहीं उठाते हैं। गौरतलब है कि धोनी और युवराज के रिश्ते को लेकर कहा जाता है कि उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक युवराज सिंह ने अपनी शादी को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह और उनकी मंगेतर हेजल कीच दिसंबर में शादी के बंधन में बंधेंगे। गौरतलब है कि युवराज और हेजल ने साल 2015 में सगाई की थी। एक इंटरव्यू में दोनों ने बताया था, ‘उनकी शादी हिंदू और सिख दोनों रिवाजों से होगी। हमने फैसले किया है कि हम लोग संगीत सेरेमनी के बाद सिख और हिंदू रिवाजों के साथ शादी करेंगे। इसके बाद रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी। गौरतलब है कि युवराज सिंह ने मुंबई में ‘यस वी कैन’ फैशन लॉन्च किया। लॉन्च में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, फरहान अख्तर, फराह खान, रोहित शर्मा समेत कई हस्तियां नजर आईं। युवराज के इस फैशन लाइन से आए मुनाफे का उनके एनजीओ को जाएगा। युवराज ने बताया कि जब भी कोई शख्स YWC के कपड़े खरीदेगा तो उसकी हिस्सेदारी अपने आप YesWeCan एनजीओ में शामिल हो जाएगी।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या