नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने एक अजीबो-गरीब बयान दिया है। ताज नगरी आगरा में पर्यटकों के लिए जारी बुकलेट में 'क्या करें-क्या न करें' की सलाह दी गई है। बुकलेज जारी करते हुए महेश शर्मा ने कहा है कि शाम के वक्त पर्यटक स्कर्ट पहनकर न निकलें। दरअसल, रविवार को आगरा आए केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए एक 'क्या करें क्या न करें' गाइडलाइन्स जारी किए, जिनके अनुसार महिला पर्यटकों को देर शाम घूमने जाने पर स्कर्ट न पहनने की हिदायत दी गई है। हालांकि कुछ देर में ही मंत्री जी अपनी बात से मुकरते हुए बोले- 'भारत मंदिरों का देश है, यहां वैसी ही वेशभूषा पहनेें।' जब केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को लगा कि उनके बयान और इस बुकलेट पर विवाद हो सकता है तो उन्होंने कहा कि कपड़ों को लेकर उन्होंने किसी तरह के दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं। भारत मंदिरों का देश है और उन्होंने पर्यटकों को उसी के हिसाब से वेशभूषा की नसीहत दी है।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या