जम्मू। जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भूस्खलन होने से एक सीआरपीएफ के एक हेडकॉन्स्टेबल की मौत हो गई। यह भूस्खलन गेट नंबर तीन के पास हुआ है। सीआरपीएफ के आईजी ने जवान की मौत की पुष्टि है। बता दें कि वैष्णो देवी तीर्थस्थल में भूस्खलन की अगस्त माह में हुई दूसरी घटना है। इससे पहले 6 अगस्त को यहां तीर्थस्थल के पुराने मार्ग पर भूस्खलन हुआ था, जिसमें तीन श्रद्धालुओं और एक पोनीवाला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या