नई दिल्ली। रेलवे अब स्लीपर क्लास में भी बेड रोल उपलब्ध कराएगा। ये बेडरोल अनारक्षित डिब्बों में भी मुहैया कराए जाएंगे और इसके लिए 250 रुपये लिए जाएंगे। इसके तहत रेलवे दो कॉटन की बेडशीट, एक तकिया और एक कंबल देगा। दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने सोमवार से यह सुविधा शुरू कर दी। बेंगलुरु डिवीजनल मैनेजर संजीव अग्रवाल ने बताया, ”नई ई-सेवा आईआरसीटी के जरिए मुहैया कराई गई है। इसके जरिए यात्री टिकट बुक कराने के दौरान या स्टेशन पर ई-हब से ट्रेन में चढ़ने से पहले बेडरोल किट बुक करा सकेगा।” बेडरोल देने के लिए आईआरसीटीसी ने बेंगलुरु सिटी स्टेशन पर ई-हब बनाया है। यहां पर ई-बेडरोल और आराम करने के लिए कमरे बुक किए जा सकेंगे। अग्रवाल ने बताया, ”हमने एसी कोचेज में यात्रा करने वाले यात्रियों को बेडरोल की सुविधा दी थी। इसके लिए पैसे टिकट में जोड़े जाते हैं। नई सुविधा से यात्री इन्हें खरीद सकेंगे और अपने साथ ले जा सकेंगे। एसी कोच में यात्री बेडरोल को इस्तेमाल के बाद छोड़ जाते हैं जबकि इस सुविधा में वे इसे साथ ले जा सकेंगे।” इस सुविधा में दो बेडशीट व एक तकिया 140 रुपये और कंबल 110 रुपये में अलग-अलग भी खरीदे जा सकते हैं।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या