नई दिल्ली। यूं तो भारत चमत्कारों का देश माना जाता है लेकिन बिहार के मांझी प्रखंड के डूमाईगढ़ स्थित एक में बहुत ही विचित्र घटना हुई। शिव मंदिर में स्थापित काले पत्थर के शिवलिंग का एक हिस्सा अचानक ही सफेद हो गया और उसमें खुद-ब-खुद ही की आकृति उभर आई। इस आकृति में न केवल भगवान शिव का चेहरा वरन उनकी जटाओं से निकल रही जलधारा भी स्पष्ट दिखाई दे रही है। मंदिर के पुजारी तथा पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि इस शिव मंदिर की स्थापना 1980 में की गई थी। यहां तभी से लोग भगवान की पूजा-अर्चना के लिए आते रहे हैं। परन्तु सोमवार को अचानक ही दोपहर में तेज हवा के साथ मंदिर का पूर्वी दरवाजा खुला और एक अलौकिक प्रकाश के साथ ही शिवलिंग पर भोलेनाथ की आकृति उभर आई। घटना के समय वहां खेल रहे कुछ ग्रामीण बच्चों ने इस घटना को देखने का भी दावा किया। जल्दी ही यह बात पूरे-पूरे गांव में फैल गई और धीरे-धीरे आस-पास के सभी गांवों में फैल गई। बात सुनने के बाद से यहां श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा करने के लिए जुटी हुई हैं।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या