नई दिल्ली। हवाई सफर को सबके लिए सुगम बनाने के लिए स्पाइस जेट सबसे सस्ते हवाई सफर का ऑफर लेकर आया है। अपने मानसून सेल ऑफर के जरिए स्पाइस जेट केवल 444 रूपए में हवाई सफर का शानदार ऑफर लेकर आया है। अपने मानसून बोनाजा सेल में कंपनी कुल 444 रुपए (टैक्स की रकम हटाकर) में घरेलू सफर करवा रही है। अगर आप इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास बहुत कम वक्त है,क्योंकि कंपनी ने सिर्फ पांच दिनों के लिए यह सेल निकाली है। यानी 444 रूपए में हवाई टिकट बुक कर ने के लिए आप 22 जून से लेकर 26 जून 2016 के बीच टिकट बुक करवा सकते हैं। टिकट 26 जून की शाम तक बुक करवाई जा सकती है। वहीं इन टिकट पर आप 1 जुलाई से 30 सितंबर 2016 के बीच सफर कर सकेंगे। इस ऑफर के जरिए आप जम्मू से श्रीनगर, अहमदाबाद से मुंबई, मुंबई से गोवा, दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से अमृतसर के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। 444 रुपए टिकट का बेस प्राइस होगा।
नई दिल्ली। उत्तर प्रेदश के पुखरायां में इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस बड़े ट्रेन हादसे में अब तक 63 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 150 से ज्या